उदयपुर। भारतीय टेलीविजन की दो प्रतिष्ठित हस्तियां — प्रोड्यूसर एकता कपूर और पूर्व केंद्रीय मंत्री व अभिनेत्री स्मृति ईरानी — रविवार को राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नाथद्वारा पहुंचीं। यह दौरा टीवी इतिहास के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीजन 2 की लॉन्चिंग से ठीक पहले हुआ, जिसे आध्यात्मिक यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है।
श्रीनाथजी के दरबार से ली ऊर्जा
सुबह करीब 11:20 बजे दोनों हस्तियां उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचीं और वहां से सीधे नाथद्वारा स्थित होटल रेडिसन गईं। यहां उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी थाली का आनंद लिया। एकता कपूर ने इस अनुभव को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए हंसी में लिखा –
“श्रीनाथजी मेक मी लूज़ वेट… कैसे होगा? कैसे होगा?”इसके बाद दोनों श्रीनाथजी मंदिर पहुंचीं और विधिपूर्वक दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद वे शाम 7:30 बजे की फ्लाइट से मुंबई लौट गईं।
शो लॉन्च से पहले आध्यात्मिक शुरुआत
सूत्रों के मुताबिक, यह यात्रा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के लॉन्च से पहले आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने के उद्देश्य से की गई थी। इस शो का पहला सीजन भारतीय टेलीविजन पर एक युग का निर्माण कर चुका है, और अब इसका दूसरा सीजन 29 जुलाई से रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होने जा रहा है।
स्मृति ईरानी जिनका ‘तुलसी’ के रूप में अभिनय अमर हो चुका है, उनकी इस यात्रा ने दर्शकों को पुराने दिनों की याद दिला दी है। वहीं, नए सीजन में विरानी परिवार की नई पीढ़ी के किरदारों को भी शामिल किया गया है। शो को आधुनिक सामाजिक बदलावों के साथ पारिवारिक मूल्यों का नया मिश्रण बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर फैंस हुए भावुक
एकता कपूर और स्मृति ईरानी के नाथद्वारा पहुंचने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे “इमोशनल रीयूनियन” बताया तो किसी ने कहा, “यह भारतीय टेलीविजन के स्वर्ण युग की वापसी है”। कई यूज़र्स ने श्रीनाथजी के दर्शन से जुड़ी तस्वीरें साझा कर इस यात्रा को शुभ बताया।


