उदयपुर । उदयपुर जिले की ओगणा थाना पुलिस ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों की आशंका पर बड़े भाई की हत्या करने में फरार छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि रूपली बाई पत्नी रता निवासी लोरो का वास ओगणा ने 25 नवम्बर को मामला दर्ज करवाया कि उसका पति रता और उसका छोटा भाई हिरा दोनो 23 नवम्बर को रात्रि 11 बजे घर के पास में शराब पी रहे थे। शराब के नशे में हिरा की पत्नी के साथ रता का अवैध संबंध की शंका को लेकर दोनो भाईयों के बीच झगडा हो गया। जिस पर हिरा ने बडे भाई रता के पीठ पर लट्ठ से मारा जिससे अंदरूनी चोटे आई झगडे की आवाज सुनकर वह और उसकी सास केसरी पत्नी नाना और जवाई लालू और सोहन ने बीच बचाव कर दोनो को अलग किया। 24 नवम्बर को रता अपने घर पर ही था और डॉक्टर से उपचार नहीं करवाया था। शाम को उसी चोट के कारण रता की मौत हो गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी हीरा पुत्र नाना को लोरो का वास जंगल में पहाडी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी हिरा ने बताया कि उसे शंका थी कि उसके भाई रता के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी को लेकर उसने लट्ठ से हमला किया था। आरोपी से लट्ठ बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।

