राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, मध्य प्रदेश से संपर्क टूटा,घरों में घुसा पानी

राजस्थान में जारी भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सवाई माधोपुर और कोटा ज़िले सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं, जहां कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं और मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है।

सवाई माधोपुर: NH-552 का औगाड़ पुल बहा, कई इलाके डूबे
: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर बोदल में NH-552 पर स्थित औगाड़ पुल तेज बहाव में बह गया है। इसके कारण सवाई माधोपुर-श्योपुर (मध्य प्रदेश) मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।

मंगलवार देर रात से जारी बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियां और बाजार जलमग्न हैं।5 फीट तक पानी भर गया है, गाड़ियां बहकर एक-दूसरे पर चढ़ गईं। रेलवे स्टेशन की पटरियां डूब गई हैं, जिससे ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई है।




कोटा-इटावा: पार्वती नदी उफान पर, स्टेट हाईवे बंद: कोटा के इटावा क्षेत्र में पार्वती नदी में तेज उफान से राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया है। स्टेट हाईवे-70 (कोटा-ग्वालियर मार्ग) पर बने नवनिर्मित पुल पर एक फीट तक पानी बह रहा है।खातोली, मदनपुरा, गोवर्धनपुरा सहित कई गांवों में टापू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने आधा दर्जन से ज्यादा बस्तियों को खाली कराया है, 2 एसडीआरएफ टीमें तैनात हैं।




जयपुर और अन्य जिलों में रेड अलर्ट : मौसम विभाग ने कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है। जयपुर में भी सुबह से रुक-रुक कर तेज बारिश जारी है। पिछले 24 घंटों में बारां, भरतपुर, अलवर और सवाई माधोपुर में 1-3 इंच बारिश दर्ज की गई है।15 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।



मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि:वे खुद राहत कार्यों की निगरानी करें।जलभराव, पीने के पानी, भोजन के पैकेट, लाइफ जैकेट और सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था तत्काल की जाए।

बीकानेर में हादसा, पर जनहानि नहीं: बीकानेर के मोहता चौक क्षेत्र में एक जर्जर मकान की दीवार गिर गई। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। दीवार के मलबे में दो साइकिल दब गईं और रास्ता बाधित हो गया।


अगले 2 दिन और तेज बारिश का अलर्ट: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब कमजोर होकर राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में लो-प्रेशर ज़ोन बन चुका है। इसकी वजह से अगले 48 घंटों तक तेज बारिश की आशंका है।

जनता से अपील:प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।