विधायक दिप्ती माहेश्वरी की कार को टक्कर मारने वाले चार युवक पुलिस हिरासत में,कौन है युवक

उदयपुर। राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी की कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में दीप्ति माहेश्वरी घायल हो गईं. हादसे के बाद सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचा दिया है, जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है. चारों युवक इमरान खान, उस्मान गनी, मोहम्मद इमरान और सागर लोहार उदयपुर के रहने वाले हैं. ये गुजरात नंबर की गाड़ी चला रहे थे. अंबेरी के पास यू टर्न लेने के दौरान दीप्ति माहेश्वरी की गाड़ी से भिड़ंत हो गई थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही.हादसे में विधायक दीप्ति माहेश्वरी की पसली फैक्चर होना बताया जा रहा है. इसके अलावा उनके पैर और हाथ में भी चोट लगी है.

हादसे के दौरान उनके निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर धर्मेंद्र भी साथ थे, जिनके सिर पर चोट आई. सभी को निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, विधायक की कार को टक्कर मारने वाला चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.सुखेर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 12:45 बजे राजसमंद से उदयपुर की तरफ जा रही राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी की कार सामने से गलत साइड में आते एक वाहन से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई. दुर्घटना में विधायक दीप्ति माहेश्वरी घायल हो गई हैं, जिनका उदयपुर के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. हादसे में उनके कार ड्राइवर और निजी सहायक को भी चोट लगी है. वे देर रात राजसमंद में नगरपरिषद की ओर से गणपति महोत्सव के तहत अरविंद स्टेडियम में चल रही भजन संध्या में शामिल होने के बाद उदयपुर जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए.