तीन आरोपी गिरफ्तार आधा दर्जन वारदातों का खुलासा
उदयपुर। उदयपुर के देबारी स्थित घाटा वाला माताजी मंदिर में पूजा का सामान चुराने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, पूजा का सामान और पानी की मोटरें बरामद की हैं। घटना उस वक्त सामने आई जब रात्रि के समय मंदिर से पूजा सामग्री चोरी हुई और उसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। इसके बाद थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीमों ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन संदिग्ध युवक नजर आए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने दिन में मंदिर की रेकी की और रात में वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुकेश कालबेलिया निवासी बागपुरा, पवन उर्फ पिंटू नायक निवासी वल्लभनगर और मनोज कालबेलिया निवासी बातेड़ा की सराय शामिल हैं।
तीनों ने घाटा वाला माताजी मंदिर से पूजा का सामान चुराने के अलावा अहमदाबाद से स्कूटी चोरी, प्रतापनगर थाना क्षेत्र से डीलक्स मोटरसाइकिल, घाटा वाला मंदिर से स्प्लेंडर बाइक, डबोक के फाछर क्षेत्र से कुएं से पानी की मोटर और दरौली से भी पानी की मोटर चुराने की वारदात कबूली है।
इस कार्रवाई में थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक पर्वत सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, राजूराम, नरेंद्र, रामस्वरूप, सोहन शर्मा, भारमल तथा साइबर सेल से कुलदीप सिंह और लोकेश रायकवाल की विशेष भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सके।

