उदयपुर में युवक से 5 लाख रुपए की लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक युवक की गर्लफ्रेंड है। दोनों से 2 लाख रुपए और वारदात में उपयोग ली गई बाइक बरामद की गई है। मामला सूरजपोल थाने का है।
बॉयफ्रेंड से लूट के बाद लुटेरों के साथ भागी थी
थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया- मामले में अमीनउद्दीन पुत्र अकीलउद्दीन निवासी खड़क जी चौक और पूजा पुत्री संजय निवासी रावजी का हाटा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पूजा पीड़ित युवक की गर्लफ्रेंड है। वारदात के बाद लुटेरों के साथ भाग गई थी। दोनों से एक-एक लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपी फाइनेंस का काम करता है।
गर्लफ्रेंड को साथ लेकर उधार पैसे लेने गया था युवक
मामले को लेकर ध्रुव पुत्र जितेंद्र कुमार ने 28 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि पैसों की जरूरत होने पर अपने दोस्त कविश सिंह से संपर्क किया था। कविश ने उसे 5 लाख रुपए उधार दिए। रुपए लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार से रवाना हो गया।
सरकारी फतह स्कूल के आगे पहुंचने पर पीछे से बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने रोककर मारपीट शुरू कर दी। 5 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर ले गए।
इस बीच गर्लफ्रेंड भी कार से उतरी और दोनों युवकों के साथ बाइक पर बैठक फरार हो गई। इधर, मामला दर्ज होते पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
