उदयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मंगलवार को उदयपुर पहुंचे। उनके आगमन पर सर्किट हाउस में उच्च प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर नमित मेहता और बड़गांव एसडीएम लतिका पालीवाल मौजूद रहे। अधिकारियों ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उन्हें जिले की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी।
राज्यपाल बागडे ने उदयपुर पहुंचने के बाद सर्किट हाउस में कुछ समय विश्राम किया और अधिकारियों से जिले की विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और जनकल्याण को प्राथमिकता दें।
राज्यपाल के आज के दौरे का प्रमुख आकर्षण उनका राजसमंद जिले के पिपलांत्री गांव का दौरा है, जहां प्रस्थान करेंगे। पिपलांत्री गांव देशभर में पर्यावरण संरक्षण और बालिका सम्मान के लिए चर्चित रहा है। माना जा रहा है कि राज्यपाल गांव के निवासियों से संवाद करेंगे और ग्राम विकास के नवाचारों का अवलोकन करेंगे।
पिपलांत्री दौरे के पश्चात राज्यपाल बागडे दोपहर 1.35 बजे पुनः उदयपुर लौटेंगे। इसके बाद अपराह्न 3 बजे वे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के राजस्थान कृषि महाविद्यालय में आयोजित “कृषक संवाद” कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वे किसानों से सीधे संवाद करेंगे और कृषि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

