उदयपुर। उदयपुर में एक वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। रिश्तों की पवित्र डोर को शर्मसार करते हुए एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। वजह? ज़मीन बेचने के बाद खाते में आए रुपये!घटना घासा थाना क्षेत्र के विजनवास गांव की है। पुलिस के अनुसार मृतक बाबूलाल भील ने जमीन बेची थी। इससे खाते में आई रकम को लेकर उसका बेटा किशनलाल लगातार दबाव बना रहा था। पैसों को निकालकर देने की मांग को लेकर रात पिता-पुत्र में कहासुनी हुई, जो अचानक खून-खराबे में बदल गई। गुस्से से तिलमिलाए किशनलाल ने घर में पड़ी लकड़ी उठाकर अपने पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से बाबूलाल मौके पर ही ढेर हो गया। गांव वालों की सूचना पर घासा थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की।पूछताछ में किशनलाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया — उसने स्वीकार किया कि पैसों को लेकर आए दिन होने वाले विवाद से तंग आकर, गुस्से में उसने अपने ही पिता की जान ले ली। अब पुलिस आरोपी से वारदात में इस्तेमाल लकड़ी के डंडे की बरामदगी और अन्य पहलुओं पर पूछताछ कर रही है। गांव में इस सनसनीखेज हत्या के बाद मातम और आक्रोश का माहौल है। लोग दबी जुबान कह रहे हैं — “पैसे के लालच में इंसान, इंसान नहीं रहा… हैवान बन गया!”

