सलूंबर (उदयपुर)। लसाड़िया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध देशी टॉपीदार बंदूक के साथ एक शिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जंगल में जानवरों का शिकार करने की फिराक में था। पुलिस ने उसे बिना लाइसेंस हथियार रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान लाला (44 वर्ष) पुत्र धन्ना मीणा, निवासी दानी तलाइ, लुकलावेचा के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाला नामक व्यक्ति देशी टॉपीदार बंदूक लेकर दाणी फला गांव के खेतों में संदिग्ध रूप से घूम रहा है और संभवतः शिकार की तैयारी में है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम को खेतों में एक व्यक्ति बंदूक के साथ पेड़ के नीचे खड़ा मिला, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने वैध लाइसेंस नहीं होना स्वीकार किया।
थानाधिकारी ने बताया कि बंदूक जब्त कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने हथियार खरीदने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह अवैध हथियार कहां से और किससे खरीदा गया।
पुलिस का कहना है कि जंगलों में अवैध शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, ऐसे में यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण पकड़ मानी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और इस्तेमाल को रोकने के लिए अब कड़ी निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है।

