पत्नी की गला रेतकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, पुलिस को गुमराह करने के लिए गढ़ी थी झूठी कहानी

उदयपुर। उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद को बचाने के लिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी।
पुलिस के अनुसार 5 सितंबर की रात सायरा थाना क्षेत्र के रेबान फला रावछ गांव में घटना हुई। मृतका मेथी बाई अपने घर में थी। तभी उसके पति विसाराम पिता कना जी गमेती (60 वर्ष) ने शराब के नशे में धुत होकर पत्नी से विवाद किया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने पत्नी का गला रेत डाला। गंभीर हालत में महिला को पहले जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया। उदयपुर लाते समय रास्ते में ही मेथी देवी की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक कहानी गढ़ी। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी को अज्ञात लोगों ने रास्ते में हमला कर मार डाला और वह खुद जान बचाकर भाग निकला। इस पर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।
लेकिन जब पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की तो सच सामने आ गया। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी आए दिन शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था और वारदात की रात भी उसके घर से झगड़े की आवाजें आ रही थीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, उप अधीक्षक सूरदीप सिंह राठौड़ और थानाधिकारी गोवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे। एसआई किशोर सिंह शखावत और टीम ने तफ्तीश में पाया कि यह कोई बाहरी हमला नहीं बल्कि घरेलू विवाद का नतीजा था। कड़ी पूछताछ में आरोपी विसाराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे पूछताछ जारी है। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से शराब की लत में डूबा हुआ था और आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था।आखिरकार उसका यह जुल्म पत्नी की जान लेने तक पहुंच गया।