उदयपुर में यूट्यूबर पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या, महिला ने तीन दिन पहले वीडियो पोस्ट किया था

उदयपुर। उदयपुर के हिरण मंगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात में यूट्यूबर अलका जीनगर, उनके दो बेटों मनवीर (10) और खुशबीर (3) की हत्या कर उनके पति दिलीप चितारा (40) ने आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दिलीप ने पत्नी की तार से गला घोंटकर हत्या की, बच्चों को जहर देकर मारा, और फिर फंदे से लटक गया।



पड़ोसी और परिचित भी हैरान

पड़ोसियों और जानने वालों ने बताया कि परिवार हमेशा खुश नजर आता था। भाजपा नेता करण सिंह शक्तावत के मुताबिक, दिलीप की अचार की दुकान थी और वह मिलनसार स्वभाव का था। किसी तनाव की भनक तक नहीं लगी।

पिछले वीडियो में दिखे भावनात्मक संकेत

एक पुराने वीडियो में अलका रोते हुए कहती हैं कि “नया घर बनाया, लेकिन कोई नहीं आया”, जिससे पारिवारिक उपेक्षा की पीड़ा सामने आती है। इसी तरह एक वीडियो में वह बेटे के “ट्रिप टू जापान” लिखे बिस्किट दिखाते हुए विदेश जाने की बात करती नजर आईं।

परिवारिक कर्ज की बात आई सामने



दिलीप के चाचा माणक चितारा ने बताया कि दिलीप ने कुछ महीने पहले कर्ज का ज़िक्र किया था, जिस पर उन्हें घर बेचने की सलाह दी गई थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी को कारण माना है लेकिन सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।