
झालावाड़ के चौमहला गंगधार स्थित छोटी कालीसिंध नदी की पुलिया से मंगलवार को छलांग लगाने वाली विवाहिता का शव गुरुवार को तीसरे दिन रेलवे पुलिया के समीप मिला।एएसआई मगनलाल ने बताया कि बर्डिया बिरजी निवासी धर्म कुंवर (22) पुत्री कुशाल सिंह ने मंगलवार को नदी में छलांग लगा दी थी। स्थानीय गोताखोरों की तलाश असफल रहने के बाद एसडीआरएफ की टीम लगातार उसे खोजने में जुटी रही।गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे पुलिया के पास मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।पुलिस के अनुसार धर्म कुंवर की शादी सुवासरा के पास तरनोद गांव में हुई थी। करीब 2 महीने पहले ससुराल में विवाद होने पर उसके पिता उसे मायके ले आए थे जहां वह रह रही थी।सोमवार को ससुराल पक्ष से पिता को फोन आया था कि वे मंगलवार को उसे लेने आएंगे। पिता ने सहमति दे दी थी लेकिन संभवत: वह ससुराल नहीं जाना चाहती थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुसाइड नोट में भी इसका उल्लेख किया गया है।
