मदन मोहन पाटीदार हत्याकांड मामले में 2 हजार का इनामी आरोपी अल्ताफ हुसैन गिरफ्तार,पहले भी कई आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। उदयपुर जिले में सनसनी फैला देने वाले मदन मोहन पाटीदार हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।  भीण्डर पुलिस ने 2000 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने इस केस के एक और आरोपी अल्ताफ हुसैन निवासी कन्नौज भदेसर को गिरफ्तार किया है, जिस पर 2000 रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।वहीं,पहले केस में पहले से पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ ने पूरे मामले की परतें खोल दी हैं। घटना 1 फरवरी 2024 की है। रात करीब 9 बजे मदनमोहन पाटीदार उर्फ टोनी अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह उसका शव भीण्डर हॉस्पिटल के बाहर मिला। इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। अब तक की जांच में पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले चरण में पकड़े गए 6 आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ था। पुलिस को जानकारी मिली कि राजू गुर्जर और अंजू बिलाला ने मिलकर मदनमोहन को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रची थी। इसके बाद राजू गुर्जर के साथियों ने मदनमोहन को जबरन उठाकर ले गए और उससे 6 लाख रुपये की मांग की। लेकिन मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से मटनमोहन की हालत बिगड़ गई। घबराकर आरोपी उसे हॉस्पिटल के बाहर फेंककर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने राजू गुर्जर और अंजू बिलाला को डिटेन किया, जहां पूछताछ में उन्होंने पूरा राज खोल दिया। दोनों ने कबूला कि वे पाटीदार से रुपए हड़पना चाहते थे। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस ने एक और आरोपी अल्ताफ हुसैन को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया ।