उदयपुर में 5 साल के मासूम ने कुत्तों ने नोचा हमला, खेलते समय घर के बाहर किया हमला, सीसीटीवी आया सामने

उदयपुर। उदयपुर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम को न्यू आरटीओ रोड स्थित गौतम विहार कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 5 साल के मासूम बच्चे पर तीन कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़ी और किसी तरह कुत्तों को भगाकर बेटे की जान बचाई। यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।



कैसे हुआ हमला?: गौतम विहार कॉलोनी निवासी दिनेश साहू का बेटा गौरांश (5) रविवार शाम को घर के बाहर सड़क पर अपने किड्स स्कूटर से खेल रहा था। इसी दौरान अचानक तीन आवारा कुत्ते पीछे से दौड़ते हुए आए और बच्चे को घेरकर गिरा दिया। कुछ ही सेकंड में कुत्तों ने उसे जमीन पर पटककर काटना शुरू कर दिया। बच्चे की चीखें सुनकर मां प्रीति साहू घर से बाहर दौड़ीं। उन्होंने जैसे-तैसे डंडे और पत्थर उठाकर कुत्तों को भगाया और बेटे को अपनी गोद में उठाकर घर के अंदर ले गईं। हमले में बच्चे को कई जगह चोटें आईं और खून बहने लगा। परिजन तुरंत उसे नजदीकी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।



सीसीटीवी फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर: घटना के बाद कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर हर कोई सन्न रह गया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बच्चा मासूमियत से स्कूटर चला रहा था, तभी अचानक पीछे से तीन कुत्ते दौड़ते हुए आते हैं और उसे गिराकर नोचने लगते हैं। यह मंजर महज 30 से 40 सेकंड का रहा, लेकिन इतने समय में बच्चे की जान पर बन आई।

पूरे मोहल्ले में फैली दहशत: इस घटना के बाद गौतम विहार कॉलोनी और आसपास के इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी और न्यू आरटीओ रोड क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शाम होते ही कुत्तों के झुंड सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

पीड़ित गौरांश के पिता दिनेश साहू ने कहा – बच्चा बाहर खेल रहा था, लेकिन अचानक कुत्तों ने उसे घेर लिया। अगर समय पर उसकी मां बाहर नहीं आतीं तो न जाने क्या हो जाता। पहले भी कॉलोनी में कुत्तों की शिकायत की थी, लेकिन कभी सुनवाई नहीं हुई। बेटे के साथ जो हुआ, वो कल किसी और बच्चे के साथ भी हो सकता है।”

शहर में लगातार बढ़ रहे कुत्तों के हमले: उदयपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते कुछ महीनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से बच्चों और बुजुर्गों पर कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले हिरणमगरी क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को आवारा कुत्तों ने घेर लिया था।