
उदयपुर। उदयपुर में प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मादड़ी इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर हमले और लूट की साजिश की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम की सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि वारदात की मास्टरमाइंड कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि घर में काम करने वाली नौकरानी ही थी, जिसने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर योजना बनाई और तीन शातिर अपराधियों को घर पर भेजा। पुलिस ने मास्टरमाइंड नौकरानी रेखा मेघवाल, उसकी सहेली रितिका विग और वारदात में शामिल मुख्य आरोपी प्रदीप परदेशी उर्फ प्रेक्षु को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। यह सनसनीखेज घटना 12 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे उदयविहार कॉलोनी में रहने वाले शिकायतकर्ता मितेश गोलच्छा के घर में हुई। रिपोर्ट के अनुसार दो नकाबपोश अपराधी घर में घुसे और अंदर मौजूद मितेश की माताजी का गला दबाकर हमला किया तथा एक-दूसरे से चाकू लाने और जान से मारने जैसी धमकी भरी भाषा में बात करते रहे। उस समय घर पर केवल मितेश की माताजी और उनके घर में काम करने वाली नौकरानी ही थीं। लेकिन मितेश की माताजी ने हिम्मत दिखाते हुए तेज चीख-पुकार की, जिसके बाद दोनों नकाबपोश भाग गए और बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घर में लगे CCTV फुटेज में साफ दिखाई दिया कि वारदात में कुल तीन लोग शामिल थे जिनमें से दो घर के अंदर गए और एक बाहर बाइक के साथ खड़ा रहा।
दिनदहाड़े हुई इस गंभीर घटना पर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों के 200 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, तकनीकी विश्लेषण किया और मुखबिरों से गोपनीय जानकारी एकत्र की। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि घर में काम करने वाली नौकरानी रेखा मेघवाल का भाई कमलेश मेघवाल पहले भी लूट और आपराधिक मामलों में चालानशुदा रह चुका है। जब पुलिस ने रेखा मेघवाल से पूछताछ की तो उसने काफी समय तक पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में पकड़े गए आरोपी प्रदीप परदेशी उर्फ प्रेक्षु से सख्ती से पूछताछ करने पर पूरी साजिश का भंडाफोड़ हो गया। प्रदीप ने कबूल किया कि नौकरानी रेखा और उसकी मित्र रितिका ने घर से नकदी और गहने चोरी करने की योजना बनाई थी और उसे, कमलेश और लोकेश को साजिश में शामिल किया था। जैसे ही मकान मालिक बाहर गया, रेखा ने रितिका को सूचना दी और फिर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में
प्रदीप परदेशी उर्फ प्रेक्षु निवासी आजाद नगर कच्ची बस्ती थाना हिरणमगरी,
रितिका विग निवासी अरिहंत कॉलोनी पुरोहितों की मादड़ी रोड और घर की नौकरानी रेखा मेघवाल निवासी अरिहंत कॉलोनी मादड़ी को गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपी लूट, लड़ाई-झगड़े व अपराधों में पहले भी चालानशुदा शातिर अपराधी हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है और प्रकरण में आगे की पूछताछ जारी है।
