मोखुंदा बस स्टॉप पर फिर जाम, राहगीर बेहाल,रक्षाबंधन की तैयारियों में अतिक्रमण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

मोखुंदा। रक्षाबंधन के महापर्व से पहले मोखुंदा बस स्टॉप पर एक बार फिर जाम की स्थिति बन गई। सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण और प्रशासन की अनदेखी से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों ने कई बार अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक केवल आश्वासन ही मिला।

दुकानों ने पार की तय सीमा: ग्रामीणों का कहना है कि बस स्टॉप क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठान अपनी तय सीमा से बाहर तक दुकानें फैलाकर बैठ गए हैं। रक्षाबंधन के बहाने सड़क पर अस्थायी दुकानें सजाकर आवाजाही पूरी तरह बाधित कर दी गई। इससे न केवल यातायात जाम हो रहा है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है।


: मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज ने बताया कि पूर्व में भी मोखुंदा बस स्टॉप के अतिक्रमण की शिकायतें प्रकाशित हुईं, मगर प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जब कोई बड़ा हादसा होगा, तब खानापूर्ति के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे।


शांति से व्यवसाय करने की अपील: रंगरेज ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी त्योहार या प्रतिष्ठान को ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि सभी दुकानें अपनी सीमा के अंदर लगें तो रास्ते की कोई कमी नहीं है और यातायात सुचारू रह सकता है। उन्होंने सभी से शांति और व्यवस्था बनाए रखते हुए व्यवसाय करने की अपील की।