पुलिस हिरासत में ज्वेलर की संदिग्ध मौत से हड़कंप, चार पुलिसकर्मी निलंबित

उदयपुर। उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में हिरासत में लिए गए ज्वेलर सुरेश पंचाल (55) की सोमवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सुरेश पंचाल को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए ऋषभदेव थाने लाया गया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के बेटे हिमांशु ने कहा कि पहले पुलिस ने उनके पिता को उदयपुर गोवर्धन विलास लेकर जाकर धमकाया और डराया, फिर ऋषभदेव लाकर पूछताछ की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने टॉर्चर किया जिससे उनकी मौत हुई।

मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन, पंचाल समाज के लोग और आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और थाना परिसर के बाहर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर माहौल बिगड़ता देख डीएसपी राजीव राहर, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई थानों की फोर्स बुलाई गई। रात करीब साढ़े 11 बजे अधिकारियों ने समाज के लोगों से बात कर माहौल शांत कराया।

व्यापारियों का आरोप: पुलिस परेशान कर रही: सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने आरोप लगाया कि पुलिस काफी समय से व्यापारियों को बेवजह परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी के मामलों में व्यापारी समाज को बिना वजह निशाना बना रही है और पूछताछ के नाम पर डराया जा रहा है। एसोसिएशन ने इस मौत की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

पंचाल समाज ने उठाई मदद और नौकरी की मांग: मंगलवार सुबह पंचाल समाज के लोगों और मृतक के परिजनों ने पंचायत कर निष्पक्ष जांच, आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। समाज के लोगों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जांच शुरू: हंगामे के बाद एसपी योगेश गोयल ने थाने के एएसआई सुखलाल, हेड कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश और ड्राइवर महेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऋषभदेव थाना क्षेत्र के थाना गांव में चोरी की वारदात के सिलसिले में सोमवार दोपहर डूंगरपुर के बिछीवाड़ा निवासी ज्वेलर सुरेश पंचाल को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। शाम को उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ही समाज में भारी आक्रोश देखा गया।