उदयपुर।श्री श्री 1008 श्री कल्ला जी राठौड़ कुन्यु कल्याण धाम, खेमपुरा में शुक्रवार को लोक आस्था के प्रतीक संत श्री कल्ला जी राठौड़ का 482वां जन्मोत्सव श्रावण शुक्ल अष्टमी के पावन अवसर पर धार्मिक उल्लास, परंपरागत रीति-रिवाजों और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा ।


जन्मोत्सव का शुभारंभ वीरपूरा धाम के गादीपति गातोड़ जी बावजी के प्रतिनिधि मोहनलाल शर्मा द्वारा विधिवत बम्बी पूजन और ध्वज पूजन के साथ किया गया। इसके बाद कल्ला जी राठौड़ की प्रतिमा पर विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
खेमपुरा धाम के गादीपति मदन सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देकर कल्याण की कामना की। पूरे आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन चलते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महंत और संतजन आयोजन में भाग लेने पहुंचे।मंदिर प्रवक्ता छगन सालवी, महेन्द्र कटारा एवं प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर महिला-पुरुषों के साथ बच्चों ने भी उत्साह से भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में सामूहिक प्रसादी एवं भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।
धार्मिक आस्था और परंपराओं को संजोते इस आयोजन ने क्षेत्र में सामाजिक एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।





