उदयपुर में फर्जी दस्तावेज और खातेदार बना हड़पी जमीन,जमीन फर्जीवाडे में महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने एक बड़े जमीन फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर डमी खातेदार खड़े किए और चार हजार दो सो पचास वर्गफीट कृषि भूमि पर कब्जा जमाकर उसे बेच दिया। थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि पर्यटन विभाग उदयपुर की जॉइंट डायरेक्टर सुमिता सरोज ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी। उनके पिता एसपी सरोज और माता कुसुमलता सरोज के नाम की जमीन डाकन कोटड़ा क्षेत्र में है। इस जमीन को हड़पने के लिए आरोपियों ने संगठित तरीके से योजना बनाई। साल 2019 में आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाए। इनमें अनिसा उर्फ नैना को कुसुमलता सरोज और एक अन्य डमी व्यक्ति को एसपी सरोज दिखाया गया। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजियक अधिकारी के समक्ष पेश होकर जमीन का फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी आरोपी शाहिद पुत्र चांद मोहम्मद के नाम पर करवा लिया गया। बाद में इसी पावर ऑफ अटॉर्नी से जमीन को किसी तीसरे व्यक्ति को बेच दिया गया।पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शाहिद पुत्र चांद मोहम्मद, शब्बीर खान पुत्र हरदिल, मोहम्मद एजाज पुत्र मुमताज, अनिसा उर्फ नैना पत्नी अब्दुल फिरोज और मोहम्मद आफताब उर्फ शाहरुख पुत्र मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और जांच कर रही है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल है। मामले का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।