मदन सिंह हत्याकांड: गिरफ्तारी नहीं होने पर क्षत्रिय समाज का कलक्टरी के बाहर प्रदर्शन

7 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

उदयपुर। उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में हुए मदन सिंह हत्याकांड को लेकर क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगों ने जिला कलक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। समाज में आक्रोश इस बात को लेकर है कि एक माह बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।प्रदर्शन के दौरान समाजजनों ने पुलिस प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया और चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में हत्याकांड का खुलासा नहीं किया गया, तो समाज की ओर से उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। डबोक थाना क्षेत्र के मंदेरिया निवासी मदन सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। परिजनों और समाज का आरोप है कि शव की स्थिति और घटनास्थल को देखकर साफ था कि यह हत्या है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने जांच में गंभीरता नहीं बरती। प्रदर्शन के दौरान रणधीर सिंह भीण्डर और वरिष्ठ प्रतिनिधि कुबेर सिंह चावड़ा ने भी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। रणधीर सिंह ने कहा कि, “एक महीने बाद भी पुलिस खाली हाथ है, यह न सिर्फ दुखद है बल्कि चिंता का विषय भी है।” वहीं कुबेर सिंह चावड़ा ने कहा कि, “समाज लंबे समय से शांत है, लेकिन यदि न्याय नहीं मिला तो यह आक्रोश आंदोलन में बदलेगा और प्रशासन इसकी पूरी जिम्मेदारी ले।”
प्रदर्शन के दौरान समाजजनों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा और निष्पक्ष जांच तथा जल्द कार्रवाई की मांग की।