देबारी में दिखा पैंथर, दहशत में ग्रामीण

वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग

उदयपुर। उदयपुर शहर से सटे देबारी गाँव के सकदर क्षेत्र में शुक्रवार को एक पैंथर की चहल-कदमी देखी गई, जिसने क्षेत्र के निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। यह घटना राह चलते एक कार चालक ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में पैंथर सड़क किनारे बनी झाड़ियों में जाता हुआ दिखता है, लेकिन कार की आवाज सुनकर कुछ ही क्षणों में वह वापस जंगल की ओर भाग गया। सौभाग्यवश, इस घटना में किसी भी इंसान या जानवर को कोई नुकसान नहीं हुआ है।


देबारी के उप सरपंच चंदन सिंह देवड़ा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हकदर क्षेत्र के पास घना जंगल और पैंथर कंजर्वेशन एरिया स्थित है, जहां पैंथर की आवाजाही अब आम हो गई है।स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग को कई बार चेताया गया है।

पैंथर विचरण करता हुआ

पिंजरे लगाने, गश्त बढ़ाने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।”स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि क्षेत्र में पैंथर की बढ़ती गतिविधि से बच्चों, मवेशियों और राहगीरों की जान जोखिम में पड़ रही है। वन विभाग की चुप्पी और लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।