नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी हेमंत रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए डूंगरपुर जिले में एक पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी पर जमीन नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत लेने का आरोप है।

एसीबी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, डूंगरपुर इकाई को शिकायत मिली थी कि पीड़ित व्यक्ति को उसकी भूमि का नामांतरण करवाने के लिए पटवारी हेमंत बुनकर पटवार मंडल गामड़ा डूंगरपुर लगातार रिश्वत की मांग कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि नामांतरण कार्य के लिए पटवारी द्वारा पहले ही ₹10,000 की मांग की गई थी, जिसमें से ₹5,000 की राशि 27 अगस्त को आरोपी को दी जा चुकी थी। इसके बाद शेष राशि ₹5,000 की मांग आरोपी पटवारी ने की।

शिकायत की सत्यता जांचने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और आज कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी हेमंत बुनकर को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिमा मिश्रा के निर्देशन में हुआ। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।