उदयपुर। उदयपुर जिले के कानोड़ के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया राजपुरा में सोमवार सुबह जब स्कूल में पढ़ाई करने के लिए बच्चे पहुंचे और पढ़ाई के समय ही तीन कमरों की छत से अचानक प्लास्टर गिरने लग गया, गनीमत यह रही कि प्लास्टर किसी बच्चे पर नहीं गिरा और किसी को चोट नहीं आई है, शिक्षकों ने बच्चों को तुरंत कक्षा कक्षो से बाहर निकाला, सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और बच्चों को बाहर निकाल कर विद्यालय पर ताला जड़ दिया, और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और बच्चों को घर भेज दिया, ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि कहीं झालावाड़ में हुए विद्यालय जैसा हादसा हमारे यहां नहीं हो जाए, इस लिए प्रशासन को समय रहते चेताया है, और कहा कि जब तक जर्जर विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं होगी, तब तक बच्चों को हम विद्यालय नहीं भेजेंगे, अगर आवश्यकता हुई तो अन्य विद्यालय में भेजेंगे, ग्रामीणों की सूचना पर भींडर प्रधान हरि सिंह सोनिगरा विद्यालय पहुंचे और जर्जर विद्यालय भवन का निरीक्षण किया, और ग्रामीणों से समझाइए करते हुए जल्द विद्यालय भवन की मरम्मत का आश्वासन देते हुए, कहा कि विद्यालय के कमरों व बरामदे में पानी टपक रहा है, प्लास्टर भी गिर रहा है, और शरिये निकल गये, ग्रामीणों की यह जायज मांग है, प्रधान ने कहा कि जल्दी ही भवन मरम्मत का इंस्ट्रूमेंट बनवाकर ,प्रधान मंद से स्वीकृत दी जाने का आश्वासन दिया, ग्रामीणों ने प्रधान को विद्यालय भवन की मरम्मत को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है , इधर भींडर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के निर्देश पर कानोड़ तहसील से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण झा, ओके अधिकारी मदन गिरी गोस्वामी, पटवारी प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे और जर्जर विद्यालय के हालात की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी है। इस दौरान स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भीमराज पाटीदार, शिक्षा विभाग से मुनेश कुमार मीणा, पीथलपुरा पीईओ भागीरथ मेघवाल, तकतमल मेनारिया, केलाश पाटीदार, लच्छी राम कुलमी, विक्रम पाटीदार, जगदीश मेनारिया, सुरेश कुलमी, रतन लाल मेनारिया, कमलेश पाटीदार, गिरजा शंकर मेनारिया, राहुल पटेल , रतन सालवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।



