
उदयपुर। शनिवार को उदयपुर में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे इस दौरान उनके समर्थकों और विभिन्न संगठनों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ उनका स्वागत किया। भाटी के उदयपुर पहुंचते ही माहौल गर्मजोशी और जोश से भर उठा। सुखेर, भुवाणा, सेवा आश्रम से लेकर शहर के कई हिस्सों में स्वागत द्वार सजाए गए और लोगों ने फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया।
धोलागढ़ धाम के लिए रवाना: रविंद्र सिंह भाटी उदयपुर पहुंचने के बाद सलूंबर स्थित प्रसिद्ध धोलागढ़ धाम के लिए रवाना हुए, जहां आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में वे भाग लेंगे। शहर में उनके काफिले को देखने और स्वागत करने के लिए जगह-जगह बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
करणी सेना ने किया स्वागत: उदयपुर के सेवा आश्रम चौराहे पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से युवा जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में युवा मौजूद थे। युवाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप और उत्साहपूर्ण नारों के साथ विधायक भाटी का अभिनंदन किया।
सारथी एकेडमी पर छात्रों से मिले: इसके अलावा, सेक्टर-3 स्थित सारथी एकेडमी में भी विधायक भाटी पहुंचे। यहां छात्रों और कोचिंग संचालक ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भाटी ने छात्रों को संबोधित करते हुए युवाओं को शिक्षा के महत्व और करियर निर्माण पर प्रेरक संदेश दिए। उन्होंने कहा कि युवा देश और समाज की ताकत हैं और सही दिशा में मेहनत करने से वे अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
युवाओं को दिया प्रेरक संदेश: अपने उद्बोधन में रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि वे युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि लक्ष्य तय कर मेहनत करें और किसी भी परिस्थिति में हिम्मत न हारें। भाटी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी ही आने वाले समय में समाज और राजनीति की दिशा तय करेगी।
जगह-जगह स्वागत का माहौल: भुवाणा और सुखेर सहित कई इलाकों में विधायक भाटी का काफिला जैसे ही पहुंचा, लोगों ने फूल बरसाकर और जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए और समर्थकों ने ढोल-ढमाकों के साथ भव्य स्वागत किया।






