चित्तौड़गढ़ (मेवाड़)। कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर में इस बार भक्तों का चढ़ावा सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ गया। मंगलवार को हुई केवल चार राउंड की गिनती में 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए निकले। विशेष बात यह है कि इसमें चेक, मनीऑर्डर और ऑनलाइन दान की राशि अभी जोड़ी ही नहीं गई है, इसलिए कुल राशि और बढ़ने की संभावना है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, 26 नवंबर को भी गिनती जारी रहेगी, जिसके बाद अंतिम आंकड़ा सामने आएगा। अनुमान है कि यह राशि 40 करोड़ रुपए से भी आगे निकल सकती है।
पिछला रिकॉर्ड भी टूटा
साल 2024 में दीपावली बाद खोले गए दो महीने के भंडार से 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपए जमा हुए थे। यह अब तक की सर्वाधिक दानराशि मानी जाती थी। लेकिन इस बार भक्तों की आस्था ने यह रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया।
मंदिर मंडल सदस्य पवन तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह राजभोग आरती के बाद शुरू हुई गिनती शाम तक चली। चौथे राउंड में 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपए निकले, और इसी के साथ इस साल का चढ़ावा पिछले सभी वर्षों से आगे निकल गया।
—
19 नवंबर को खोला गया भंडार — राउंड के हिसाब से पूरी गिनती
पहला राउंड (19 नवंबर): 12 करोड़ 35 लाख रुपए
दूसरा राउंड (21 नवंबर): 8 करोड़ 54 लाख रुपए
तीसरा राउंड (24 नवंबर): 7 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपए
चौथा राउंड (25 नवंबर): 8 करोड़ 15 लाख 80 हजार रुपए
चारों राउंड की कुल राशि: 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपए
—
भीड़ के कारण बीच में रोकी गई काउंटिंग
22 और 23 नवंबर को मंदिर में भीड़ अधिक होने के कारण काउंटिंग रोकी गई थी। इसके बाद 24 नवंबर को गिनती पुनः शुरू हुई और अंतिम राउंड 25 नवंबर को पूरा किया गया।
—
इस बार भंडार दो महीने बाद खोला गया
परंपरा के अनुसार दीपावली से एक दिन पहले आने वाली चतुर्दशी पर दान पेटियां नहीं खोली जातीं। इसके बाद अगले महीने अमावस्या से पहले आने वाली चतुर्दशी पर भंडार खोला जाता है।
लेकिन इस वर्ष चतुर्दशी व्यवस्था और भक्तों की भीड़ को देखते हुए भंडार दो महीने बाद खोला गया, जिससे चढ़ावा काफी बढ़ गया।

