प्रतापगढ़। उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के धनोतर थाना क्षेत्र के बिलीखेड़ा गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी और बड़े भाई की हत्या कर दी, जबकि भतीजे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमता रहा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना ऐसे हुई: एसपी बी. आदित्य ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद मीणा (42) ने सुबह करीब 5 बजे सोते समय अपने परिवार पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से वार करने पर पत्नी सविता (42) और बड़े भाई मूलचंद (46) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में मूलचंद का बेटा मनोज (15) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर पर गहरी चोट आई। उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मानसिक बीमारी से जूझ रहा था आरोपी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रेमचंद पिछले 6 महीनों से मानसिक बीमारी से पीड़ित था और बुधवार रात उसकी हालत बिगड़ गई थी। इसी दौरान गुरुवार तड़के उसने सोते हुए परिवार पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
गांव वालों ने दिखाई बहादुरी
वारदात के बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूम रहा था। ग्रामीण दिनेश मीणा ने साहस दिखाते हुए उससे कुल्हाड़ी छीनी और अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे काबू कर लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
परिवार की स्थिति: मृतक मूलचंद के चार बच्चे हैं, जबकि आरोपी प्रेमचंद की तीन बेटियां और एक बेटा है। दोनों भाई मजदूरी करते थे और एक ही घर में रहते थे। वारदात से गांव में मातम पसरा हुआ है।


