उदयपुर में दुकान मालिक की पीट-पीटकर हत्या ,पैसे कम होने पर नॉनवेज देने से मना कर दिया था, परिवार को कमरे में बंद किया

उदयपुर।  उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में बीती रात नॉनवेज दुकान मालिक की 4 बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि घटना बीती रात की है। नॉनवेज की दुकान पर 4 बदमाश नॉनवेज लेने के आए थे।  दुकानदार ने नॉनवेज देने से मना कर दिया। क्योकि उनके पास नॉनवेज खरीदने के लिए पूरा पैसा नही था इस बात पर आपस में बहस हो गई।बदमाशों ने मिलकर दुकान मालिक नानूराम खटीक को बुरी तरह मारा ओर उसके गले को भी दबाया। इससे उनके पैर-हाथ पर चोट के निशान हैं। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। उसे वहां से पहले सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया वहां से उसे निजी हॉस्पिटल में परिवार लेकर गए वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। म्रतक के बेटे ने बताया कि डर के मारे में कमरे में बंद कर दिया मृतक के पुत्र विनोद खटीक ने बताया कि घर के बाहर ही उनकी नॉनवेज की दुकान है। फिर पिता के साथ बुरी तरह से पिटाई की । इसके बाद बाइक से फरार हो गए। इधर, मोर्चरी में परिजन और समाज के लोग एकत्रित होकर घटना को लेकर विरोध जता रहे हैं। वही मांग की जा रही है कि जब तक म्रतक के परिवार के एक सदस्य को सविंदा पर नोकरी दी जाए साथ ही सरकार उचित मुआवजा दे तब तक पोस्टमार्टम नही कराया जाएगा। थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं, परिजनों से रिपोर्ट लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।