उदयपुर। उदयपुर के घासा थाना क्षेत्र के विजनवास ग्राम पंचायत में रविवार देर रात पैसों के लालच में रिश्ते का कत्ल हो गया। जमीन बिक्री से मिले रुपये न देने पर बेटे ने डंडे से हमला कर अपने ही पिता की जान ले ली। वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल भील (58) ने हाल ही में जमीन बेची थी। रविवार रात करीब 10 बजे उनका बेटा किशनलाल (35) घर पहुंचा और पिता से जमीन के पैसे खाते से निकालकर तुरंत देने की जिद करने लगा। बाबूलाल ने सुबह बैंक से रुपये देने की बात कही, लेकिन आरोपी अड़ा रहा। बात बढ़ी तो किशनलाल ने गुस्से में डंडा उठाकर पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
सिर में गंभीर चोट लगने से बाबूलाल आंगन में गिर पड़े। परिजन उन्हें खेमली के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई हीरालाल ने घासा थाने में मामला दर्ज कराया है। घासा थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या की वजह जमीन बिक्री के पैसों को लेकर विवाद सामने आया है। फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।


