सब्सक्राइब करो और पैसा कमाओ” – ये मैसेज पड़ा 18 लाख का! उदयपुर से पकड़ा गया इंटरस्टेट ठग

उदयपुर।“यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करो और हर क्लिक पर कमाओ!” – वॉट्सएप पर आया यही मैसेज शुरू हुआ एक ऐसे साइबर जाल का, जिसने अलवर के युवक को 18 लाख रुपए की चपत लगा दी। लेकिन अब इस हाई-प्रोफाइल फ्रॉड की गुत्थी सुलझ चुकी है। उदयपुर के डबोक निवासी कमलेश सेन को अलवर गेट थाना पुलिस ने इंटरस्टेट साइबर ठगी गिरोह में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कमलेश के खिलाफ देशभर में कुल 59 शिकायतें और 23 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के बैंक खाते में करीब 1 करोड़ 49 लाख रुपए के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह जाखड़ के अनुसार आरोपी एक अंतरराज्यीय साइबर नेटवर्क का हिस्सा है और उसके बयान के आधार पर अब पूरे गिरोह की जड़ें तलाशने में पुलिस जुटी है। अलवर निवासी अर्चित मिश्रा को 20 जुलाई 2023 को एक वॉट्सएप मैसेज मिला। भेजने वाले ने खुद को एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताया और झांसा दिया कि यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने पर 20 से 50 रुपए प्रति सब्सक्राइब मिलेंगे। अर्चित ने 4 चैनल सब्सक्राइब किए और उसके अकाउंट में 200 रुपए आए, जिससे भरोसा गहराया। फिर उसे एक वेबसाइट पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नाम पर क्लिक कराया गया और कुछ छोटे निवेश के बाद 8300 रुपए वापस मिले — बस यहीं से शुरू हुई असली ठगी! भरोसा जमाने के बाद अर्चित से लगातार निवेश करवाया गया और उसने देखते ही देखते 18 लाख रुपए तक का ट्रांजेक्शन कर डाला। लेकिन जब रिटर्न आना बंद हुआ, तो हकीकत का पता चला। शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने टीम गठित की और  उदयपुर डबोक निवासी कमलेश सेन पुत्र नंदकिशोर सेन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में कई मामलों की जांच चल रही है। ऑनलाइन कमाई के नाम पर आने वाले “अत्यधिक लाभ वाले” ऑफर से सतर्क रहें। हर क्लिक पैसा नहीं देता, कई बार धोखा भी देता है।