नई दिल्ली/उदयपुर ।कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार, 25 जुलाई तक रोक जारी रखने का आदेश दिया है। गुरुवार को हुई सुनवाई में अदालत ने फिल्म के विरोध में याचिका दाखिल करने वाले पक्षों से कहा कि वे दिल्ली हाईकोर्ट में संशोधित याचिका दाखिल करें, क्योंकि फिल्म को छह संशोधनों के साथ सेंसर बोर्ड से मंजूरी दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक याचिकाकर्ता हाईकोर्ट में संशोधित अर्जी दाखिल नहीं करते, तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक जारी रहेगी। इस मामले में अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दोबारा सुनवाई होगी।
क्या है कन्हैयालाल हत्याकांड?
यह मामला 28 जून 2022 का है, जब उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की दुकान में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के कारण उनकी निर्मम हत्या की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने देशभर में आक्रोश फैला दिया।
11 आरोपी, पाकिस्तान से जुड़े तार और UAPA के तहत केस
एनआईए की जांच में सामने आया कि इस हत्या के पीछे आतंकी साजिश थी। आरोपियों के पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथियों से संपर्क की बात भी सामने आई। मामले में गौस मोहम्मद, मोहम्मद रियाज अत्तारी, मोहसिन, आसिफ, वसीम अली, फरहाद उर्फ बब्बला, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम मोहम्मद समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया।एनआईए की विशेष अदालत ने 9 फरवरी 2023 को इन पर हत्या, आतंकी गतिविधियां, आपराधिक साजिश और गैरकानूनी गतिविधियां (UAPA) के तहत केस दर्ज किया था।

अब तक दो आरोपियों को मिल चुकी है जमानत
1. फरहाद मोहम्मद उर्फ बब्बला को 1 सितंबर 2023 को एनआईए कोर्ट ने ज़मानत दी थी। एनआईए ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
2. मोहम्मद जावेद को 5 सितंबर 2024 को राजस्थान हाईकोर्ट से ज़मानत मिली। उस पर आरोप था कि वह मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी के साथ मिलकर योजना बना रहा था।
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर विवाद क्यों?
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ कन्हैयालाल की हत्या और उससे जुड़े तथ्यों पर आधारित बताई जा रही है। विरोध करने वालों का कहना है कि फिल्म से सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। वहीं निर्माताओं का दावा है कि उन्होंने सभी आपत्तिजनक हिस्सों को हटाकर 6 संशोधनों के साथ फिल्म को तैयार किया है और सेंसर बोर्ड से मंजूरी भी मिल चुकी है।फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की रोक के चलते फिल्म 25 जुलाई तक रिलीज नहीं हो सकेगी, जिसके बाद अगली सुनवाई के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।