उदयपुर। स्वरांजलि म्यूजिक ग्रुप का मासिक कार्यक्रम रविवार को सेक्टर 14 स्थित मंगलम व्यू रिसोर्ट में शानदार अंदाज़ में संपन्न हुआ। इस बार कार्यक्रम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत को समर्पित रहा। थीम थी — “विजय के रंग : बेटियों के संग”, और सच में मंच पर सुरों के संग बेटियों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में श्री परमवीर सिंह चौहान (सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश) और श्री विनोद रंगवानी (आईटी मैनेजर) उपस्थित रहे। संचालन नूतन वेदी और अरुण चौबीसा ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने माहौल को संगीत से भर दिया।
विकास स्वर्णकार ने “तैयब अली प्यार का दुश्मन”, अरविंद थापा ने “ये ज़मीन गा रही है”, और सुरेश सिंह थापा ने “दिल कहे रुक जा रे रुक जा” जैसे गीतों से सभी का दिल जीत लिया। वहीं, गौरव सोनी और बालेश गॉड के गीतों ने समां बांध दिया। इसके बाद मंच पर सुरों की लड़ी जारी रही — योगेश उपाध्याय का “यह चांद सा रोशन चेहरा”, मोहन सोनी का “तुम अगर साथ देने का वादा करो”, और गजेंद्र सोनी की किशोर कुमार मेडले ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। धर्मेंद्र वैष्णव, सुरेंद्र दत्त, कमल जुनेजा और निखिल माहेश्वरी की भावनात्मक प्रस्तुतियों ने हॉल में सन्नाटा सा फैला दिया — खासकर “कहता है बाबुल ओ मेरी बिटिया” ने कई आंखें नम कर दीं।कार्यक्रम के बीच श्री विनोद रंगवानी और श्री पंकज जानी ने अपनी स्वरचित कविताएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
💐 बेटियों का सम्मान
महिला क्रिकेट टीम की प्रेरणा से कार्यक्रम में उदयपुर की प्रतिभाशाली बेटियों स्वस्तिका स्वर्णकार, राजनंदिनी वैष्णव, शिवना वेदी और हिरल गौड़ को सम्मानित किया गया। यह क्षण कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक हिस्सा रहा।
🎤 मंच पर छाए स्वर साधक
आगे की प्रस्तुतियों में अरुण चौबीसा ने “छोड़ो कल की बातें”, नूतन बेदी ने “तुझे सूरज कहूं या चंदा”, पुष्कर नायक ने “जानम मेरी जानम”, प्रीति माथुर ने “एक प्यार का नगमा है” और निशा कौशिक ने “बाहों में चले आओ” जैसे गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।
परमवीर सिंह चौहान और विश्वा पांडे की शानदार गायकी ने कार्यक्रम को ऊंचाई पर पहुंचाया।
🏆 क्विज़ और घोषणा
महिला विश्व कप पर आधारित क्विज़ राउंड में अरुण 24 और विनोद रंगवानी को सही जवाब देने पर अवार्ड दिया गया।
अंत में स्वरांजलि ग्रुप के संस्थापक विकास स्वर्णकार ने घोषणा की कि दिसंबर माह में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में डिनर की व्यवस्था समूह के संरक्षक गजेंद्र सोनी द्वारा की जाएगी।



