सलूम्बर। झालावाड़ में हाल ही में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद अब प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सलूम्बर जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 28 और 29 जुलाई 2025 (सोमवार और मंगलवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सलूम्बर अवधेश मीणा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 के तहत जारी किया है। आदेश के अनुसार, विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है। अतः सभी शिक्षण संस्थानों (सरकारी एवं निजी) में विद्यार्थियों के लिए दो दिन का अवकाश रहेगा।

झालावाड़ हादसे के बाद अलर्ट प्रशासन
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व झालावाड़ जिले के विद्यालय की छत गिरने से 7 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब बारिश के बावजूद स्कूल खुला हुआ था। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। ऐसे में बारिश के अलर्ट के चलते सलूंबर कलेक्टर ने भी अवकाश घोषित किया है
शिक्षक रहेंगे विद्यालय में उपस्थित
जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए है। सभी शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकें।
आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई
जिला कलेक्टर मीणा ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से की गई अपील
प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि बारिश के मौसम में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।
