चाकूबाजी के आरोपियों को महिला के कपड़े पहनाकर भरे बाजार निकाली परेड, 007 गैंग की निकाल दी हेकड़ी


राजसमंद जिले के नाथद्वारा में पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपियों की ऐसी हवा निकाली कि देखने वालों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बना लिया। 007 गैंग से जुड़े इन बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उन्हें सबक सिखाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया – महिला के कपड़े पहनाकर शहर की सड़कों पर परेड!

दरअसल, लालबाग इलाके में मुकेश नाम के युवक पर हुए हमले के मामले में पुलिस लंबे समय से आरोपियों की तलाश में थी। CCTV फुटेज खंगालने के बाद जब चार बदमाशों की पहचान हुई, तो पुलिस ने दबिश देकर इन्हें धर दबोचा। लेकिन गिरफ्तारी के बाद जो हुआ, उसने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी।

शहर की प्रमुख सड़कों पर महिला परिधान पहने बदमाशों को पैदल घुमाया गया, ताकि पब्लिक में इनकी “हेकड़ी” चूर-चूर हो जाए और बाकी अपराधियों को भी चेतावनी मिल जाए। परेड के दौरान लोग फोटो और वीडियो खींचते नजर आए, तो कई ने पुलिस को दाद भी दी।

इस अनोखी कार्रवाई में डिप्टी एसपी दिनेश सुखवाल, श्रीनाथजी थाना प्रभारी मोहन सिंह और ग्रामीण थाना अधिकारी कमलेंद्र सिंह सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।
पब्लिक का कहना था – “अरे, ऐसे ही सबक सिखाएंगे तो अपराधी दोबारा सोचेंगे!”