उदयपुर से सलूंबर तक हाईवे की हालत खस्ताहाल, विधायक बोलीं – “सड़क नहीं बना सकते तो टोल बंद कर दो”,बांसवाड़ा जाने वाला इकलौता रास्ता जानलेवा बना, टूटी सड़कों पर हर रोज़ चल रही ज़िंदगी

उदयपुर। उदयपुर से सलूंबर तक का नेशनल हाईवे इन दिनों खस्ताहाल हालात में है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। करीब 70 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं, बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं और हर दिन हजारों वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है।

सलूंबर विधायक शांता मीणा ने गहरी नाराजगी जताते हुए नेशनल हाईवे एक्सईएन को फोन पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा,
“अगर आप लोग सड़क ठीक नहीं कर सकते तो टोल बंद कर दीजिए। जनता की जेब से पैसा लेना बंद कर दीजिए।”बाइक पर जाने वाला तो मर ही जाए, ऐसी हालत है”विधायक ने आगे कहा कि बांसवाड़ा का यह इकलौता रास्ता बेहद खतरनाक हो चुका है। इस पर बाइक से चलने वाला तो सीधा मौत को न्योता दे रहा है। उन्होंने दो टोल प्लाजा होने पर भी सवाल खड़ा करते हुए पूछा,जब सड़क ठीक नहीं है तो टोल क्यों वसूला जा रहा है?”

जनता परेशान, विभाग बेफिक्र: इस मार्ग पर उदयपुर, जयसमंद, सलूंबर, झल्लारा, आषपुर, पालोदा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, मध्यप्रदेश व गुजरात के हजारों लोग आवाजाही करते हैं। जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे के ओड़ा से आगे की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। गड्ढों की भरमार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

इस मार्ग पर दो जगह टोल वसूला जा रहा है – एक उदयपुर से डाकनकोटा के बीच और दूसरा खेड़ाड़ के पास, यानी 45 किलोमीटर के दायरे में दो टोल। फिर भी सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस जिम्मेदारी नहीं ली जा रही।

स्थिति बद से बदतर: स्थानीय लोगों का कहना है कि रोज छात्र, मरीज, व्यापारी और ग्रामीण इस सड़क से सफर करते हैं। लेकिन जिस तरह से सड़क की हालत है, वो मौत को खुला निमंत्रण बन गई है। कई बार शिकायतों के बावजूद विभाग ने अब तक कोई सुधार कार्य शुरू नहीं किया है।