उदयपुर। उदयपुर शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक कार चालक ने चलती कार से गेट खोल दिया जिसे रोड के स्कूटी पर बेटे के साथ बैठी महिला नीचे गिर गई और पीछे से आ रही बस में महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौत गई. उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में चलती कार का अचानक गेट खुलने से एक महिला सड़क पर गिर पड़ी और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बस और कार चालक दोनों फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान लाजवंती रामचंदानी निवासी उदयपुर के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-4 के रूप में हुई है। महिला अपने बेटे समीर के साथ घाटा वाली माताजी के दर्शन कर लौट रही थीं. दोनों प्रतापनगर थाना के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक चौराहे की ओर से आ रही एक कार में बैठे युवक ने बिना देखे ही गेट खोल दिया.जिससे गेट सीधा महिला से टकराया जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर गिर गईं..महिला के गिरते ही पीछे से तेज गति से आ रही एक निजी बस ने कुचल दिया. बस ने बिना रुके महिला को रौंदते हुए निकल गई. सिर कुचलने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.बेटा समीर मां को सड़क पर इस हालत में देख बेसुध हो गया और मदद के लिए चीखने लगा शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे..भीड़ जुटने के बाद सूचना पुलिस पहुंची.प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद कार और बस चालक दोनों मौके से फरार हो गए.फिलहाल प्रतापनगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बस और कार की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं..

