कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने मधु किन्नर हत्याकांड का खुलासा करते हुए कुख्यात शूटर पवन गुर्जर को हरियाणा-झज्जर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम था।रीको औद्योगिक क्षेत्र में 10 सितंबर को हुई मधु किन्नर की सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया था। अब कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस ने इस मर्डर में शामिल मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात शूटर पवन कुमार गुर्जर को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित था।
बता दें कि 10 सितंबर को मधु किन्नर नीमराणा के ईपीआईपी औद्योगिक क्षेत्र में अपनी कार में बैठी थी। तभी बाइक पर आया एक नकाबपोश बदमाश पास आया और नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही मधु गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर जांच शुरू की। शुरुआत में हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने धीरे-धीरे परतें खोलनी शुरू कीं। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया था, जिनमें नरेश उर्फ सोनिया उर्फ जरीना, सीमा किन्नर और मोहम्मद जावेद उर्फ समीर शामिल हैं। इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
गिरफ्तारी के लिए नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी के सुपरविजन में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने हरियाणा तक दबिश दी और झज्जर से कुख्यात शूटर पवन गुर्जर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए। पवन पर झज्जर सिटी थाने में पहले से ही हत्या, एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
समाजसेवा से जुड़ी थीं मधु किन्नर
मधु किन्नर पिछले कई साल से नीमराना के माधोसिंहपुरा गांव में रह रही थीं। वे केवल किन्नरों के संगठन तक ही सीमित नहीं थीं, बल्कि समाजसेवा से भी जुड़ी थीं। वे गोशालाओं में दान देती थीं, गरीब लड़कियों की शादी और उनकी पढ़ाई में सहयोग करती थीं।इसलिए उनकी हत्या ने समाज को झकझोर दिया। पुलिस का कहना है कि शूटर की गिरफ्तारी के बाद अब इस हत्याकांड की साजिश और मकसद पूरी तरह सामने आएंगे। आगे की पूछताछ में और कई अहम खुलासों की उम्मीद है।

