उदयपुर। भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उदयपुर के केंद्रीय कारागार में भी भावनाओं से भरा नजारा देखने को मिला। सुबह से ही बड़ी संख्या में बहनें अपने-अपने भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंचीं। जैसे ही सलाखों के पीछे खड़े भाइयों की कलाई पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा, चेहरे पर खुशी और आंखों में नमी एक साथ उतर आई। मुंह मीठा कराने के बाद कई बहनें अपने भाइयों के गले लग रो पड़ीं। किसी ने भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगी, तो किसी ने जल्द रिहाई की प्रार्थना की।कई बहनें वर्षों से सलाखों के पीछे अपने भाइयों को राखी बांधने आती रही हैं, जबकि कुछ बहनें पहली बार इस पीड़ा से गुजर रही थीं। सभी ने यही कामना की कि किसी भी भाई-बहन को यह दिन देखने का अवसर न आए, जब राखी का पर्व जेल की सलाखों के पीछे मनाना पड़े।

केंद्रीय कारागार अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की। मुलाक़ात कक्ष में तिलक, राखी और मिठाई का आदान-प्रदान हो सके, इसके लिए परिजनों के बैठने की व्यवस्था, टेंट और पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।





