उदयपुर फाइल्स’ फिल्म निर्माता अमित जानी को धमकी देने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

उदयपुर।कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ लगातार सुर्खियों में है। फिल्म के निर्माता अमित जानी की सुरक्षा को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं। मंगलवार को फिल्म निर्माता पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को सुखेर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शाहिद निवासी सूरजपोल के रूप में हुई है, जो फ्लेक्स बनाने का काम करता है। हालांकि उसका पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।



फेसबुक पोस्ट पर किया था आपत्तिजनक कमेंटस : पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शाहिद ने एक अन्य व्यक्ति की फेसबुक पोस्ट पर निर्माता अमित जानी के लिए बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए अमित जानी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से उसके बैकग्राउंड और इस टिप्पणी के पीछे के उद्देश्य को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही इस मामले में यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे किसी संगठित नेटवर्क की भूमिका तो नहीं है।

तीन दिन पहले मिली थी बम से उड़ाने की धमकी: गौरतलब है कि फिल्म निर्माता अमित जानी को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले अहमदाबाद पहुंचने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यही नहीं, जब वे उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, तब किसी ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया कि “हम 700 मीटर दूर हैं, आपको टिफिन देने आएंगे।” इस पर एक अन्य व्यक्ति ने जवाब में लिखा कि “टिफिन क्यों, चाकू भेजिए।” अमित जानी का कहना है कि पुलिस को इन दोनों लोगों के बीच के कनेक्शन की गहन जांच करनी चाहिए।

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती: मंगलवार को अमित जानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत होने पर उदयपुर के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उस समय उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर भरत सिंह श्रीनेत और कन्हैयालाल के बेटे यश तेली भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, यह तीनों अहमदाबाद से लौटकर उदयपुर आ रहे थे और यहां आईनॉक्स थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग का कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन रास्ते में अमित जानी की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसके चलते स्क्रीनिंग का कार्यक्रम पोस्टपोन करना पड़ा।

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ और विवादों का सिलसिला

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है, जिसमें उस दिल दहला देने वाली घटना और उसके बाद की परिस्थितियों को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही यह विवादों में घिर गई थी। कुछ संगठनों और व्यक्तियों ने इसे लेकर विरोध भी जताया।

पुलिस की बढ़ी जिम्मेदारी: अमित जानी को मिली धमकियों और सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों ने पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है। शहर के पुलिस प्रशासन ने कहा है कि फिल्म निर्माता की सुरक्षा को लेकर हर पहलू पर नज़र रखी जा रही है। एसपी योगेश गोयल ने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार की धमकी या आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी