उदयपुर में चोरी करने वाली गैंग गिरफ्तार,  55 से अधिक वारदातों का कबूलनामा,चोरी का तरीका सुन हो जाएंगे हैरान, यहां यहां की चोरी

उदयपुर। उदयपुर में लंबे समय से सूने मकानों में और आस पास चोरी की वारदातों से परेशान जनता को बड़ी राहत मिली है। सवीना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाली गैंग के चार शातिर आरोपियों और एक माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 55 से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सवीना थाना क्षेत्र सहित उदयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार नकबजनी और चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। जिस पर थाना अधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सूचना संकलन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस ने राजू मीणा निवासी गिंगला,रामलाल खटीक निवासी आकोला,हीरालाल मीणा निवासी लसाडिया,गंगाराम उर्फ कालू मीणा निवासी लसाडिया,पंकज उर्फ पिंटू निवासी आनंद, हाल निवासी कलड़वास (माल खरीदने वाला) को गिरफ्तार किया है।

चोरी का तरीका:पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी आदतन अपराधी हैं और मिलकर एक संगठित गैंग चलाते थे। ये लोग खुद को इलेक्ट्रिशियन बताकर दिन में मकानों की रेकी करते और बंद मकानों को चिह्नित करते थे। रात में उन्हीं मकानों को निशाना बनाकर नकदी, जेवरात और अन्य सामान की चोरी करते थे। अगर घर में कुछ नहीं मिलता तो बाहर खड़ी बाइक भी चुरा लेते। चोरी का सामान बेचकर मिले पैसों को आपस में बांट लेते और अगली वारदात की योजना बनाते थे।

अब तक की जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने उदयपुर शहर और आस-पास के क्षेत्रों में 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, जिससे और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है।

यहां वारदातों को दिया अंजाम
1. श्रीनाथ कॉलोनी तितरडी – जेवरात चोरी
2. एकलिंगपुरा स्कूल – चोरी
3. तितरडी स्कूल – चोरी
4. प्रताप कॉलोनी – मकान में चोरी
5. राधे विहार तितरडी – मकान में चोरी
6. साई विहार डाकन कोटडा – मकान में चोरी
7. हीरामन टावर घोल की पाटी – मकान में चोरी
8. ठाकुरदाता चौराहा – बाइक चोरी
9. गायरी मोहल्ला तितरडी – मकान में चोरी
10. श्रीनाथ नगर तितरडी – बाइक चोरी
11. आशीर्वाद कॉलोनी डाकन कोटडा – बाइक चोरी
12. हीरामन सोसायटी – स्कूटी चोरी
13. साई विहार गोकुल विलेज – टीवी चोरी
14. लक्ष्मीनगर डाकन कोटडा – बाइक चोरी
15. गायरी मोहल्ला – बुलेट चोरी
16. रूपनगर तितरडी – मकान में चोरी
17. अरिहन्त विहार एकलिंगपुरा – मकान में चोरी
18. गुप्तेश्वर रोड तितरडी – मकान में चोरी
19. एकलिंगपुरा – मकान में चोरी
20. गोकुल विलेज – मकान में चोरी
21. ब्रम्हपुरी तितरडी – मकान में चोरी
22. गुप्तेश्वर रोड – जेवरात चोरी
23. प्रतापनगर – दो बाइक चोरी
24. मंडफिया चित्तौड़ – बाइक चोरी
25. पाराखेत फार्म हाउस – एसी चोरी
26. कलश होटल रिको – बाइक चोरी
27. रिको कलडवास – बाइक चोरी
28. कोला मगरी – गैस टंकी चोरी
29. कोला मगरी – टीवी चोरी
30. कल्याण विहार तितरडी – जेवरात और टीवी चोरी
31. सेन्ट मेरी स्कूल के सामने – टीवी चोरी
32. समता विहार तितरडी – टीवी चोरी
33. सर्वोदय नगर तितरडी – एलईडी और जेवरात चोरी
34. रूप विहार अम्बामाता – नगदी चोरी
35. नंदन कानन वाटिका – गैस टंकी और इनवर्टर चोरी
36. गोकुल विलेज – ₹12,000 नगदी चोरी
37. पूर्वी विला चोटिया मगरी – एलईडी चोरी
38. पुष्पा बंगला डाकन कोटडा – गैस टंकी और बिस्तर चोरी
39. मॉडर्न वेली डाकन कोटडा – एलईडी चोरी
40. नारायण विहार एकलिंगपुरा – एलईडी चोरी
41. राधे विहार अंबाफला – गैस टंकी, पाजेब, सोने के टॉप्स चोरी
42. रोड नंबर 4 लक्ष्मीनगर – मकान में चोरी
43. महादेव डेयरी कलड़वास – मकान में चोरी
44. साकरोदा फार्म हाउस – चोरी
45. आईपी-01 जनकपुरी बेडवास – मकान में चोरी
46. सांवरिया नगर प्रतापनगर – चोरी का प्रयास
47. महावीर रेजिडेंस टाटा मोटर के पीछे – चोरी
48. कुड़ीवाड़ा देबारी प्रतापनगर – चोरी
49. लक्ष्मीनगर सुखा नाका प्रतापनगर – चोरी का प्रयास
50. श्रीनाथ विहार-2 बेडवास – मकान में चोरी
51. मातेश्वरी विहार बेडवास – मकान में चोरी
52. लक्ष्मीनगर बेडवास – मकान में चोरी
53. चारभुजा कॉलोनी बेडवास – मकान में चोरी
54. चारभुजा विहार बेडवास – मकान में चोरी
55. डांगीयो की पंचोली – मकान में चोरी