झालावाड़ में भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत के आरक्षण पर दिए पूर्व के बयान पर लोगों ने हंगामा कर दिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सांसद ने कहा- हंगामे के पीछे भाजपा का हाथ है।दरअसल, झालावाड़ के खंडिया इलाके में विश्व आदिवासी दिवस पर रैली थी। रैली में सांसद राजकुमार रोत भी पहुंचे थे। सांसद ने आरक्षण के वर्गीकरण का विरोध किया था। जिसको लेकर कुछ लोग विरोध जताने पहुंचे थे। हंगामे को देखकर गुट का नेतृत्व कर रहे अरविंद भील को पुलिस अपने साथ ले जा रही थी। इसी दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।सांसद राजकुमार रोत ने विरोध करने के मामले में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- इस हंगामे के पीछे भाजपा संगठन से जुड़े लोग शामिल हैं। जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं। उन्हें बता दूं कि मुझे झालावाड़ से चुनाव नहीं लड़ना। जो लोग मुझसे लड़ने आए। वह समाज के मानसिक विकलांग है। जो लड़ाई करने आए थे, उन पर बड़े राजनीतिक घरों के लोगों का श्रेय था।




