उदयपुर। उदयपुर में गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के कई क्षेत्रों में तीन घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी:
प्रभावित क्षेत्र:
भोपालपुरा संपूर्ण, शक्ति नगर, हरिजन बस्ती, अशोक नगर संपूर्ण, धाबाई जी की बाड़ी, आनंद प्लाजा, लेकसिटी, आर.सी.ए., सीख कॉलोनी, सुभाष नगर, बी.एन. कॉलेज रोड, एम.बी. कॉलेज, सेवाश्रम, पाठों की मगरी, न्यू भोपालपुरा संपूर्ण, कोर्ट चौराहा, भट्ट जी की बाड़ी, देहलिगेट, दुर्गा नर्सरी रोड, सूरजपोल, शास्त्री सर्कल, कुम्हारों का भट्टा, अलीपुरा, कृष्णपुरा, मठ सहित इनसे जुड़े सभी आसपास के क्षेत्र।
विभाग की अपील: विद्युत विभाग ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित समय में आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें और सहयोग बनाए रखें। मेंटेनेंस कार्य समय पर पूर्ण होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति निर्धारित समय से पूर्व भी बहाल की जा सकती है।
उदयपुर में 7 अगस्त गुरुवार को कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी, जानिए आपका एरिया शामिल है या नहीं
