उदयपुर में शनिवार को कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती, जानिए कहा कहा सप्लाई रहेगी बंद

उदयपुर। उदयपुर के कई क्षेत्रों में शनिवार,2 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा यह कटौती अनिवार्य रखरखाव कार्य के चलते की जा रही है।

बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र
भुवाणा, देवेन्द्र धाम, मॉडर्न कॉम्प्लेक्स, क्रॉसरोड स्कूल, न्यू मॉडर्न कॉम्प्लेक्स, फ्लोरा कॉम्प्लेक्स, गलुंडिया विहार, उदय टावर, गोकुल ब्लिस, पीर बावजी के आस पास, तुलसी नगर, केशव विला, विनायक विला, अनमोल कॉलोनी, ज्योति स्कूल, डागलियो की मगरी, महाप्रज्ञ विहार, पद्मावती कॉम्प्लेक्स, शोभागपुरा, गढ़मगरी, सौ फीट रोड, मिराज मल्हार, ऑर्बिट रिसोर्ट, देवबाग, ब्रिज विहार, तिरूपति विहार, पुला गाँव शाहिद भगत सिंह नगर, आरके चौराहा, कड़ेचा कुआँ, ऑर्बिट।
शोभागपुरा मठ, पुंजावटी नॉर्थ इवेन्यू, सीडलिंग स्कूल, सेलिब्रेशन मॉल के आसपास, स्नेह लिविंग, अरिस्टों एनक्लेव, भैरव बाग, अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र, पंचायत भवन, कॉफ़ी कल्चर , देवबाग, ब्रिज विहार, तिरूपति विहार पुल, कड़ेचा कुआँ मॉल के आसपास, स्नेह लिविंग, अरिस्टों एनक्लेव, अहिंसापुरी, आदर्श कोलोनी, समर्पित कॉम्प्लेक्स, आलू फैक्ट्री, स्टार हितावाला, क्रोमा, आरबीएल, पुंजावटी अंजना विहार, सीडलिंग स्कूल, मयूर विहार, ज्योति स्कूल, नाकोडपुरम, बुरहानी नगर, माल्टा रेस्टोरेंट, आनंद विहार, रॉयल राजविलास के पीछे सरकारी स्कूल, माधव विहार, श्रीजी विहार, मीरा नगर बी ब्लॉक, ए ब्लॉक, ए आर इंपीरिया, स्वामी नगर, नीलकंठ हॉस्पिटल, स्काई हाइट, संयम अपार्टमेंट, परमानंद गार्डन, पाइप फैक्टरी, मीकाड़ो स्कूल, एकमे पैराडाइस, सृजन अपार्टमेंट, ज्योति नगर, प्रगति नगर, सौ फीट रोड शोभागपुरा, महादेव कॉम्प्लेक्स, शोभागपुरा चौराहा, बाबाजी की बाड़ी क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।