उदयपुर। उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में रविवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सड़क किनारे सब्जी बेच रही दो महिलाओं को तेज रफ्तार कार सवार ने बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए।
20 फीट तक घसीटते ले गई कार: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि महिलाओं को टक्कर मारने के बाद चालक उन्हें करीब 20 फीट तक घसीटता ले गया। इसके बाद कार रोड डिवाइडर तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

