उदयपुर। उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र स्थित रिको गुडली में मंगलवार को दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ट्रक में सोप स्टोन के कट्टे लोड कराते समय ऊपर चढ़कर तरपाल ठीक कर रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और गायरी समाज एवं सर्व समाज के लोगों ने फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की।

हादसे की पूरी घटना
डबोक थाना पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रामलाल (41) पुत्र वेणीराम गायरी, निवासी खाखरिया खेड़ी रठाणा, मावली के रूप में हुई है। वह रिको गुडली स्थित मोदी केमिकल फैक्ट्री में ट्रक लेकर सोप स्टोन लोड करवा रहा था। इसी दौरान बारिश के बीच वह ट्रक पर चढ़कर तरपाल ठीक कर रहा था। अचानक ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की हाईटेंशन लाइन से उसका सिर छू गया, जिससे तुरंत उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
धरना और मुआवजे की मांग
रामलाल की मौत की सूचना के बाद गायरी समाज व सर्व समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने फैक्ट्री के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया और फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाने व मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।
स्थिति को गंभीर होते देख एसडीएम रमेश सिरवी, डबोक थानाधिकारी हुकुम सिंह, फतहनगर व घासा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया। वहीं मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, मावली प्रधान नरेंद्र जैन, भाजपा नेता कुलदीप सिंह चुंडावत सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।

पूर्व में की गई थी बिजली विभाग से शिकायत
डबोक थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों द्वारा बिजली विभाग को पूर्व में हाईटेंशन तारों को ऊपर उठाने की शिकायत की गई थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले भी यह खतरा बना हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ हादसे का खुलासा
पुलिस द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि रामलाल गीले कपड़ों में तरपाल ठीक कर रहा था, तभी उसका सिर हाईटेंशन लाइन से छू गया और चिंगारी निकलते ही वह ट्रक की छत पर गिर गया।
समझौते के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए परिजन
कई घंटों की बातचीत और मुआवजे की सहमति बनने के बाद बुधवार अपराह्न परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। रामलाल के छोटे भाई भगवान उर्फ भग्गा गायरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बुधवार शाम को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार का इकलौता सहारा था रामलाल
बताया गया कि रामलाल परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और दो बच्चों का पिता था। उसकी असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।