
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 30 और 31 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
उदयपुर। उदयपुर जिले में भारी बारिश की संभावनाओं और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री नमित मेहता ने बुधवार 30 जुलाई और गुरुवार 31 जुलाई को जिले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
हालांकि, इस दौरान विद्यालय स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान तेज बारिश, आंधी और जलभराव की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक न हो तो घरों से बाहर न निकलें और सावधानी बरतें।
