
उदयपुर।उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बुधवार को कलडवास क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से बने कई कच्चे-पक्के ढांचों पर बुलडोज़र चला और जमीन को खाली करवाया गया।कार्रवाई के समय मौके पर यूडीए के अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस का भारी जाप्ता मौजूद रहा।
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण: जानकारी के अनुसार, कलडवास में कई वर्षों से कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कच्चे-पक्के निर्माण कर रखे थे। यूडीए ने उन्हें पूर्व में नोटिस देकर जगह खाली करने का निर्देश दिया था। लेकिन नोटिस की समय-सीमा बीतने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया।
विरोध के बीच चली कार्रवाई: अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान प्रभावित परिवारों ने विरोध भी किया, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। इसके बाद टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से सभी ढांचों को ध्वस्त कर दिया।
बेघर परिवारों को मिला सहारा: कार्रवाई के बाद प्रभावित परिवारों को यूडीए ने उन्हें बिलिया स्थित क्वार्टरों में व्यवस्था होने तक रहने को कहा गया ।


