उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच सीधी रेल सेवा की सौगात, सप्ताह में चार दिन चलेगी ट्रेन

उदयपुर। उदयपुरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। वर्षों से चली आ रही मांग के बाद अब उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। यह ट्रेन सप्ताह में दो-दो दिन दोनों दिशाओं में चलाई जाएगी, जिससे राजस्थान और पंजाब के यात्रियों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। इस नई सुविधा से न केवल पर्यटन को बल मिलेगा, बल्कि व्यापारिक, शैक्षणिक और सामाजिक जुड़ाव भी मजबूत होगा।

कटारिया की पहल, रेलवे मंत्री ने तुरंत दी मंजूरी


पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने दिल्ली में हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा। रेलवे मंत्री ने इस मांग पर सहमति जताते हुए तुरंत नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दे दी।

कटारिया ने कहा कि उन्होंने उदयपुर के लोगों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को गंभीरता से रेलवे मंत्रालय के समक्ष रखा, जिस पर केंद्र सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने कहा,“यह ट्रेन दोनों शहरों को जोड़ने के साथ-साथ पूरे पश्चिमी और उत्तर भारत के यात्रियों के लिए एक वरदान साबित होगी।”

ट्रेन का शेड्यूल और नंबर


रेलवे द्वारा जारी चार्ट के अनुसार, उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन संख्या 20989 निर्धारित की गई है। यह ट्रेन हर बुधवार और शनिवार को उदयपुर शहर के 4:05 बजे अपराह्न प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

वहीं, चंडीगढ़ से उदयपुर लौटने वाली ट्रेन संख्या 20990 होगी, जो गुरुवार और रविवार को प्रातः 11:20 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनेगी।

इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज


इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसका मार्ग राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को कवर करता है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। ट्रेन के स्टॉपेज इस प्रकार होंगे:

राणा प्रतापनगर उदयपुर,मावली जंक्शन,कपासन,चंदेरिया,भीलवाड़ा
बिजयनगर,अजमेर,किशनगढ़,फुलेरा,जयपुर,गांधीनगर जयपुर,दौसा
बांदीकुई,राजगढ़,अलवर,रेवाड़ी,झज्जर,रोहतक,जिंद,नरवाना,कैथल,कुरुक्षेत्र,अंबाला कैंट

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने जताया आभार

उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा:“यह सेवा उदयपुर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे न केवल आम नागरिकों को लाभ मिलेगा, बल्कि मेवाड़ क्षेत्र का देश के अन्य हिस्सों से संपर्क और अधिक मजबूत होगा।”
सांसद रावत ने कहा कि यह पहल पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। उदयपुर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, वहीं चंडीगढ़ एक आधुनिक और योजनाबद्ध शहर है। इन दोनों के बीच सीधी रेल सेवा से दो संस्कृतियों और भौगोलिक क्षेत्रों के बीच जुड़ाव बढ़ेगा।

पर्यटन, रोजगार और व्यापार को मिलेगा लाभ


यह नई रेल सेवा सिर्फ आवागमन की सुविधा नहीं है, बल्कि यह पर्यटन, रोजगार और व्यापारिक संभावनाओं को भी नई उड़ान देगी। राजस्थान और पंजाब के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, व्यापारिक लेन-देन और शैक्षणिक संपर्क अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएंगे।

पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस ट्रेन से देशी और विदेशी सैलानियों के लिए दोनों शहरों की यात्रा अधिक सुगम हो जाएगी। उदयपुर के झीलों, महलों और ऐतिहासिक धरोहरों की सुंदरता अब चंडीगढ़ के पर्यटकों के लिए और करीब होगी।