उदयपुर।‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक अमित जानी की तबीयत अचानक बिगड़ने से मंगलवार को उन्हें उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, जानी को सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है।

अहमदाबाद से लौटते समय बिगड़ी तबीयत: सूत्रों के मुताबिक, अमित जानी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए अहमदाबाद से उदयपुर आ रहे थे। लेकसिटी मॉल स्थित आईनॉक्स सिनेमा हॉल में ‘उदयपुर फाइल्स’ देखना तय था। लेकिन रास्ते में ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत होने पर साथी उन्हें सीधे उदयपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों की टीम रख रही नजर: अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अमित जानी की प्रारंभिक जांच की गई है और रिपोर्ट आने तक उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने मीडिया को बताया कि फिलहाल जानी की हालत स्थिर है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा।
कौन हैं अमित जानी? अमित जानी एक चर्चित फिल्म निर्माता-निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और लंबे समय से सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। जानी अक्सर अपने बयानों और आक्रामक तेवरों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने कई मौकों पर राष्ट्रवादी मुद्दों को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है।
क्यों चर्चा में आए अमित जानी?: अमित जानी खासतौर पर तब चर्चा में आए जब उन्होंने सार्वजनिक मंचों पर धार्मिक और राष्ट्रवादी मुद्दों पर बयानबाजी की। उनकी पहचान एक बेबाक वक्ता और जुझारू कार्यकर्ता के रूप में भी रही है। यही नहीं, जानी ने कई मौकों पर विवादित बयानों से भी सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में वह अपनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर देशभर में चर्चा में आए। इस फिल्म का विषय सामाजिक और धार्मिक मुद्दों से जुड़ा हुआ है। फिल्म में घटनाओं को परदे पर उतारने की कोशिश की गई है, जिसके चलते इसे लेकर जनमानस में उत्सुकता और बहस दोनों देखने को मिली।
‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म और विवाद: ‘उदयपुर फाइल्स’ एक ऐसी फिल्म है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल रही। यह फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित बताई थी, जिनका सीधा संबंध उदयपुर शहर से है। जानी ने दावा किया था कि यह फिल्म उन तथ्यों पर आधारित है, जिन पर अब तक बहुत कम चर्चा हुई है। इसी वजह से फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छिड़ गई थी।
उदयपुर में थी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग: मंगलवार शाम को उदयपुर के लेकसिटी मॉल स्थित आईनॉक्स सिनेमा हॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। शहर के बुद्धिजीवी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। खुद अमित जानी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे। लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते वे सीधे अस्पताल में भर्ती हो गए।
