उदयपुर। आखिरकार विवादों से घिरी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को रिलीज की मंजूरी मिल गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म पर लगी सभी आपत्तियों को खारिज करते हुए 8 अगस्त 2025 को इसकी थिएटर रिलीज को हरी झंडी दे दी है।
पहले 11 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन धार्मिक संगठनों और कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी द्वारा दायर याचिकाओं के चलते दिल्ली हाईकोर्ट में मामला पहुंचा। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि फिल्म एक विशेष समुदाय को निशाना बनाती है और इससे केस पर असर पड़ सकता है।
हाईकोर्ट ने केंद्र को समीक्षा के दिए थे निर्देश: दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो फिल्म की दोबारा समीक्षा करे। इसके बाद सरकार ने एक विशेषज्ञ कमेटी बनाई, जिसने फिल्म में 55 कट लगाने की सिफारिश की। फिल्म के निर्माता अमित जानी इन बदलावों पर सहमत हो गए।
CBFC से मिला सर्टिफिकेट, मंत्रालय ने हटाया बैन: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने साफ किया कि CBFC ने तय प्रक्रिया के तहत फिल्म को सर्टिफिकेट जारी किया है और अब इसे बैन करने या किसी अन्य संशोधन की आवश्यकता नहीं है। पुनरीक्षण याचिकाएं भी खारिज कर दी गई हैं।
निर्माता अमित जानी का बयान: फिल्म को मंजूरी मिलने के बाद निर्माता अमित जानी ने एक वीडियो जारी कर कहा:”हमारी मंशा किसी समुदाय को ठेस पहुँचाने की नहीं है। हमने फिल्म को संतुलित और संवेदनशील तरीके से पेश किया है। लोग खुद फिल्म देखें और तय करें कि इसमें क्या गलत है।”
विजय राज की दमदार मौजूदगी और रियल-इवेंट बेस्ड कंटेंट के साथ ‘उदयपुर फाइल्स’ अब 8 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। क्या आप तैयार हैं?

