उदयपुर के चर्चित और दिल दहला देने वाले कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ आज देशभर के 4,500 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म के पहले शो को देखने के लिए कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण साहू उदयपुर के अरबन स्क्वायर मॉल स्थित थिएटर पहुंचे।

भावुक माहौल के बीच दोनों बेटों ने अपने पिता की तस्वीर अपने साथ रखी और उनके लिए एक सीट भी खाली छोड़ी, मानो कन्हैयालाल खुद पर्दे पर अपनी कहानी देख रहे हों।
शहर में कड़ी सुरक्षा: फिल्म रिलीज के मौके पर उदयपुर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, साथ ही 21 चेक पोस्ट पर विशेष टीमें मुस्तैद रहीं।
28 जून 2022 को उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में टेलर कन्हैयालाल साहू की उनकी दुकान में निर्मम हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने यह कदम कन्हैयालाल द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का समर्थन करने के बाद उठाया था। इस घटना ने न केवल उदयपुर, बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया और सांप्रदायिक सौहार्द को गहरी चोट पहुंचाई।
‘उदयपुर फाइल्स’ में इस घटना की सच्चाई और उससे जुड़े पहलुओं को पर्दे पर लाने का प्रयास किया गया है। फिल्म में अभिनेता विजय राज मुख्य भूमिका में हैं। सेंसर बोर्ड ने 55 कट्स के बाद फिल्म को रिलीज की अनुमति दी।
बेटों का दर्द: “अभी तक न्याय नहीं मिला”
फिल्म देखने पहुंचे कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने कहा—“कड़े संघर्ष के बाद यह फिल्म आज दर्शकों के सामने आई है। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार तक इसकी जांच हुई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह किसी समुदाय को नुकसान नहीं पहुंचाती, इसलिए रिलीज की जाए। लेकिन तीन साल बाद भी हमें न्याय नहीं मिला।”यश ने आगे कहा—हम चाहते हैं कि देश इस फिल्म को देखे और हमारे साथ न्याय की लड़ाई में खड़ा हो।”






